Computer chalana kaise sikhe in hindi

 

हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Computer chalana kaise sikhe या Computer kaise sikhe दोस्तों मैं आपको बता दू computer चलाना कोई बड़ी बात नहीं है|


Basic computer knowledge आज कल सब को होती है लेकिन किसी बजह से आप कंप्यूटर का बेसिक इस्तेमाल करना नहीं सीख पाए है, तो इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है |


Computer_chalana_kaise_sikhe

तो चलिए कंप्यूटर कैसे सीखे यह जानने से पहले हम जान लेते है कि कंप्यूटर क्या होता है और इसके कौन कौन से parts का इस्तेमाल हम कंप्यूटर को चलाने के लिए करते है। 


Computer kya hai

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग मशीन है जो हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम करती है कम्प्यूटर्स हमारे द्वारा दिए गए डाटा को input के रूप में लेता है और प्रोसेस करता है और output के रूप में डिस्प्ले करता है |
हमारा computer system बहुत सारे components से मिलकर बना होता है जैसे- CPU , Monitor , Mouse , Keyboard आदि

आईये इन्हे थोड़ा डिटेल में जानते है कि इनका इस्तेमाल कैसे करते है और यह क्या होते है

👉Monitor kya hai? Monitor कितने प्रकार के होते है

👉Whatsapp पर आपकी Dp कौन कौन देखता है कैसे पता करें

1. CPU (Central Processing Unit)-

 
Computer System में होने वाले सभी काम CPU द्वारा किये जाते है इसे Processing Unit और Processor के नाम से भी जाना जाता है CPU को Brain Of Computer भी कहा जाता है |

2. Monitor-
monitor


इसे VDU (Visual Display Unit) भी कहा जाता है किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का Main output device मॉनिटर होता है यह cable के मदद से CPU से कनेक्ट रहता है कीबोर्ड या माउस द्वारा एंटर किये गए डाटा को मॉनिटर के द्वारा ही डिस्प्ले किया जा सकता है |

3. Mouse-

 
माउस को Pointing Device भी कहा जाता है माउस के द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन पर control को नियंत्रित किया जाता है यह हथेली के आकार का एक छोटा सा बॉक्स होता है इसका इस्तेमाल graphical work , editing और document को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने इत्यादि कामो के लिए किया जाता है |

4. Keyboard-

 
इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा या निर्देश देने के लिए किया जाता है एक keyboard में बहुत सारे button होते है कुछ function keys भी होती है (F1,F2 - - - - - - - - F12) इसके आलावा control keys (Enter key , Shift Key ,capslock आदि) का इस्तेमाल कंप्यूटर को संचालन और नियंत्रित के लिए किया जाता है |


चलिए बात करते है कि कंप्यूटर कैसे सीखे या कहाँ से सीखें दोस्तों अगर आपको बिल्कुल कंप्यूटर चलाना नहीं आता है तो मैं आपको यही recommended करुगा की आप सबसे पहले CCC करें | अब आप सोच रहे होंगे की यह CCC क्या होती है तो चलिए इसे थोड़ा डिटेल में जानते है |


CCC (Course On Computer Concepts) क्या है-

CCC एक Basic Computer Course है जिसके अंदर आपको कंप्यूटर को चलाने की बेसिक समझ सिखाई जाती है इसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर On-Off से लेकर कंप्यूटर के पार्ट्स के बारे में, कंप्यूटर का इस्तेमाल किस - किस काम को करने में किया जाता है तथा कंप्यूटर किस तरह चलाया जाता है यह सब बेसिक समझ इस कोर्स के अंदर दी जाती है | यह कोर्स आप किसी भी Computer Institute की मदद से या Youtube तथा Google पर सीख के भी कर सकते है |


लेकिन दोस्तों यह बिल्कुल जरुरी नहीं कि आप कंप्यूटर की बेसिक समझ सिर्फ CCC करके ही ले सकते है Computer के बारे में आप Free में भी सीख सकते है चलिए बताते है किसकी मदद से -

1. YouTube की मदद से -

YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप किसी भी skills को सीख सकते है YouTube पर बहुत सारे Free Videos मिल जाएगी आपको जिसमे अच्छे-अच्छे टीचर कंप्यूटर के बारे में सिखाते है उन Video को देख कर आप सीख सकते है यूट्यूब पर Paid Courses भी मौजूद होते है आप उन्हें भी खरीद कर भी पढ़ सकते है |


2. Google की मदद से -

Google पर बहुत सारी Website आपको मिल जाएगी जिनमे आपको Free Notes और Video के द्वारा पढ़ाया जाता है गूगल पर भी कुछ कोर्स Free तथा कुछ कोर्स Paid होते है |


तो दोस्तों आपने इस पोस्ट की मदद से आज सीखा कि Computer kaise sikhe या Computer chalana Kaise sikhe उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट (Computer kaise sikha jata hai) से ज़रूर मदद मिली होगी |
धन्यवाद💞


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने