आज हम बात करेंगे Aadhar card ki photo kaise change kar सकते है आप, दोस्तों अक्सर आप देखते होंगे कि ज्यादातर लोगो की आधार कार्ड फोटो में हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ होती ही है, तो चलिए पहले जान लेते है कि ऐसा क्यों होता है उसके बाद बात करेंगे - Aadhar card ki photo kaise badle .
क्यों आती है ख़राब फोटो आधार कार्ड में
दोस्तों जैसा कि हम जानते ही है कि सभी अपनी आधार कार्ड की फोटो से 100% खुश नहीं होते और ये आपके साथ भी होगा तो चलिए जानते है ऐसा क्यों होता है, दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे कि आधार कार्ड बनाने वाले के पास अच्छी quality का कैमरा नहीं होता है यह भी एक कारण हो सकता है फोटो सही नहीं आने का और दूसरा कारण सही लाइट का नहीं होना क्योकि कही-कही पर तो लाइट का प्रयोग ही नहीं करते जिस कारण हमारी फोटो काली-भद्दी आती है। तो चलिए अब जानते है Aadhar card ki photo kaise change kare
How to change photo in aadhar card online in hindi
दोस्तों अगर आपको अपनी आधार कार्ड की फोटो अच्छी नहीं लग रही तो, कोई दिक्कत वाली बात नहीं है क्योकि अब आप इसे कुछ आसान स्टेप से बदल सकोगें। तो चलिए जानते है आधार कार्ड की फोटो को कैसे बदल सकते है -
UIDAI पहले आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही साथ फोटोग्राफ को भी बदलने की सुविधा देता है, लेकिन अब ऑनलाइन प्रकिर्या केवल पता बदलवाने के लिए ही उपलब्ध है। बाकी अन्य बदलावो के लिए जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्म की तिथि, ई-मेल एड्रेस और फोटोग्राफ में बदलाव के लिए आपको ऑफलाइन प्रकिर्या ही है। फोटो के लिए या तो अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना पड़ेगा या फिर पोस्ट के जरिए आवेदन करना होगा।
आधार कार्ड की फोटो बदले इन आसान स्टेप्स की मदद से
1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Get Aadhar section में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
2. फॉर्म को सावधानी से सही से भरे और इसे आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें।
3. नामांकन केंद्र पर आपके फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्चर किया जायेगा।
4. अपने आधार कार्ड जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको 50 रूपए का भुगतान करना होगा शुल्क के रूप में।
5. आपके फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्वीकार हो जाता है, आपको एक URN या अपडेट request नंबर प्राप्त होगा।
6. इस नंबर के जरिए आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है।
7. अपडेटेड पिक्चर के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों में मिल जायेगा।
अगर आप आधार कार्ड सेवा केंद्र नहीं जाना चाहते है तो आप UIDAI के कार्यालय को लिखकर अपने आधार कार्ड मे सुधार या अपडेट करवा सकते है।
1. इसके लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर वहां से Aadhaar card update correction फॉर्म को डाउनलोड करे।
2. अब आप इस फॉर्म को सही से भर दे जो पूछा गया हो।
3. फॉर्म भरने के बाद UIDAI के कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक लेटर लिखें।
4. इस लेटर के साथ अपने फोटो को अटैच कर दें।
5. फॉर्म को UIDAI के ऑफिस के लिए पोस्ट कर दें।
6. दो हफ्ते के अंदर आपको नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जायेगा।
उम्मींद करता हूँ दोस्तों, आपके लिए यह पोस्ट (आधार कार्ड की फोटो कैसे बदले) ज़रूर लाभदायक रही होगी।
Tags:
विज्ञान और तकनीक
aadhar card ka photo kaise change kare
how to change aadhar card photo online
Anand
जवाब देंहटाएं