हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Bgmi main pro kaise bane अक्सर जब हम bgmi खेलते है और जल्दी नॉक हो जाते है या किसी pro player का गेम देखते है तो हमारे मन में भी जरूर आता है कि Bgmi main pro kese bane या उस की तरह कैसे एक pro gameplay दिखा सकें, तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से में आपको बताउगा कि किस तरह आप भी एक pro player बन सकते है।
BGMI me Pro player बनने के लिए आपको कुछ बातो को विशेष ध्यान रखना पड़ेगा जैसे कि - आपका Mobile Phone कैसा होना चाहिए, आपकी Bgmi settings किस तरह की सेट होनी चाहिए, आपकी bgmi sensitivity किस तरह सेट होनी चाहिये और इस Post के आखिरी में मैं आपको बताऊंगा 5 ऐसे Points जिनका इस्तेमाल अगर आप करोगे तो आप हर Fight जीत सकते हो। तो चलिये यह settings आपको किस तरह सेट करनी है जान लेते है -
तो सबसे पहले हम बात करते है कि आपकी BGMI Settings कैसी होनी चाहिये -
1. BGMI Settings -
Bgmi खोलने के बाद आपको सबसे पहले settings ऑप्शन में जाना है वहां आपको Aim Assist और Peak and Fire ऑप्शन को Enable कर लेना है।
इसके बाद Graphics ऑप्शन में जाके आपको अपने मोबाइल के हिसाब से सेटिंग कर लेनी है अगर आपका मोबाइल फ़ोन 4/64gb का है तो आपको जो settings पहले से है उन्हीं में खेलना चाहिये और अगर आपका मोबाइल फ़ोन 6/128gb है और processor भी अच्छा है तो आप अपने हिसाब से Graphics सेट कर सकते है।
चलिये अब बात करते है Controls की -
2. Controls -
Controls में दोस्तों ऐसा होता है हर एक player के अपने controls होते है क्योकि हर इंसान से हाथ और उंगलियों का size अलग - अलग होता है और किसी के मोबाइल की screen छोटी तथा बड़ी होती है इसलिए यह बताना काफी मुश्किल है कि आप controls कैसे रखे। मै आपको अपने controls दिखता हु जो मै इस्तेमाल करता हूँ।
bgmi main pro kaise bane |
Controls के बाद Vehicle ऑप्शन आता है व्हीकल को आप अपने हिसाब से ही सेट कर सकते है जैसा आपको कम्फर्टेबल लगे।
चलिये अब बात करते है Sensitivity की -
3. Sensitivity -
Sensitivity दोस्तों हर एक फ़ोन की और Player की अलग होती है और कुछ Player gyro इस्तेमाल करते है तथा कुछ नहीं करते। मैं भी gyro के बिना ही खेलना पसन्द करता हूँ, यहाँ मैं आपको अपनी sensitivity settings दिखा सकता हूँ आप चाहे तो इस तरह अपने मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल करके देख सकते है या अपने हिसाब से बदल भी सकते है।
3rd Person Camera = 167%
Camera = 158%
1st Person Camera = 168%
bgmi me pro kese bane |
यहाँ मेरी Scope Camera Sensitivity कुछ इस प्रकार है -
3rd Person No Scope = 141%
1st Person No Scope = 118%
TPP Aim = 40%
FPP Aim = 40%
Red Dot, Holographic = 29%
2x Scope = 13%
3x Scope = 10%
4x Scope = 6%
6x Scope = 5%
8x Scope = 6%
bgmi main pro kese bane |
चलिये अब मैं आपको अपनी ADS Sensitivity के बारे में बताता हूँ -
3rd Person No Scope = 55%
1st Person No Scope = 96%
TPP Aim = 40%
FPP Aim = 30%
Red Dot, Holographic = 9%
2x Scope = 12%
3x Scope = 10%
4x Scope = 9%
6x Scope = 7%
8x Scope = 2%
Sensitivity के बाद बात करते है Pick up ऑप्शन के बारे में इसमें आपको सिर्फ एक ऑप्शन enable करना है वो है Do not auto pick up dropped scopes . इस ऑप्शन को enable करने से आपको यह फायदा होगा कि जो scope आपको नहीं चाहिये वो आप drop कर दोगे तो इस ऑप्शन की मदद से वह scope दुबारा pick up नहीं करेगा।
इसके बाद बात करते है Scope ऑप्शन की - इसमें आपको Quick Scope Switch को Enable कर लेना है जिसकी मदद से आप बस एक click पर scope को बदल सकते है।
इसके बाद जो भी settings है उन्हें आप वैसा ही छोड़ सकते है या अपने हिसाब से बदल सकते है।
चलिये अब जानते है उन 5 Points को जिन्हे अगर आप फॉलो करते है तो आप हर एक Fight जीत सकते है -
1. हमेशा Fight लेते समय Enemy के Head पर Aim करने का Try करो जिससे अगर उसके 1 गोली भी उसके head पर लग जाती है तो उसकी आधी Health ख़त्म हो जाएगी।
2. Fight लेने से पहले अच्छे से देख ले कि सामने वाली Squad के लोग कहाँ -कहाँ छिपे हुए है।
3. Fight लेते समय कभी भी अपना cover न छोड़े वरना सामने वाली squad का दूसरा player आपको knock कर सकता है।
4. हमेशा अपने Team के साथ मिलकर खेले इससे खेलने में मज़ा आएगा साथ में आपको हर Fight में उनसे Cover भी मिलेगा।
5. कभी भी Close Range में Red Dot के अलावा कोई scope इस्तेमाल न करे। वरना Aim बिगड़ने के कारण आप फाइट हार सकते है।
उम्मींद करता हूँ दोस्तों आपको यह पोस्ट BGMI main pro kaise bane पसन्द आयी होगी यहाँ मैंने अपने पॉइंट्स को आपके साथ साँझा किया है। मउम्मींद करता हूँ आपको इससे बहुत मदद मिलेगी और कभी आपके मन में नहीं आएगा कि BGMI me Pro player kaise bane .
Tags:
खेल
bgmi main pro kese bane
bgmi me pro player kese bane
pro kese bane
pro player kaise bane
pubg me pro kese bane