हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे कि Monitor kya hota hai ( Monitor kya hai ) और Monitor ka kya kaam hai साथ ही जानेंगे Monitor kitne prakar ke hote hai . यहाँ मैं आपको मॉनिटर के सभी प्रकार को एक-एक करने उनके बारे में सब कुछ Detail बताऊंगा और साथ ही बताऊंगा कि वो सब किस तरह काम करते थे और उनकी क्या कमियां तथा अच्छाइयाँ थी।
Monitor kya hai ( What is Monitor ) -
दोस्तों मॉनिटर एक Output Device होता है जिसके बिना हमारा computer एक तरीके से अधूरा है यह cable के माध्यम से CPU से जुड़ा रहता है, जो भी डाटा keyboard या mouse की मदद से एंटर किये जाते है उन्हें हम monitor screen पर आसानी से देख सकते है।
मॉनिटर एक तरीके का एक Box होता है जिसे बाहर से देखने पर हम देखेंगे कि इसके आगे की ओर काँच की प्लेट और पीछे की ओर प्लास्टिक का फ्रेम जैसा दिखता है। इसमें छोटे -छोटे डॉट से Image बनता है, उन डॉट को pixels कहा जाता है जो कि rectangular form में होते है। Monitor को VDU ( Visual Display Unit ) भी कहते है। चलिए अब बात करते है मॉनिटर के कितने प्रकार होते है -
Monitor kitne prakar ke hote hai ( Types of monitor in Hindi ) -
मॉनिटर को दो भागो में बाँटा गया है -
1. Dumb Terminal 2. Intelligent Terminal
1. Dumb Terminal -
इस प्रकार के VDU ( Monitor ) एक सामान्य मॉनिटर होते है, इन terminals में डाटा को अलग से स्थापित processor के द्वारा process करके दिखाया जाता है, इस प्रकर के Terminals में काम करना बहुत मुश्किल होता है।
2. Intelligent Terminal -
इस प्रकार के terminals में काम करना बहुत आसान रहता है क्योकि इन terminals में VDU Hardware के साथ Micro Processor भी स्थापित होता है।
Monitor का उपयोग Video, Audio, Text, Graphic जैसे सभी को एक साथ देखने के लिए किया जाता है। Size तथा Shape के आधार पर Monitor को दो भागो में बाँटा गया है -
1. CRT ( Cathode Ray Tube ) 2. Flat Panel Display
1. CRT ( Cathode Ray Tube ) -
CRT Display छोटे Picture Element से बना होता है, जिसे Pixels कहा जाता है। pixel जितने छोटे होंगे मॉनिटर स्क्रीन पर Image हमें उतनी ही बेहतर और साफ दिखाई देगी।
यह monitor आगे से फ्लैट तथा पीछे से काफी लम्बे और चौड़े होते है आकार में बड़े होने के कारण यह ज्यादा स्थान भी घेरते है तथा इनका सबसे बड़ा नुक्सान यह है कि यह Electricity बहुत ज्यादा लेते है।
2. Flat Panel Display -
Flat Panel Display, CRT की तुलना में shape और Size में काफी हल्के और काफी तेज़ भी होते है और इनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह Electricity कम लेते है। इन्हे दीवारों पर और अपनी कलाई पर भी पहना जा सकता है, वर्तमान में इनका उपयोग calculater, video games, laptop computer आदि में किया जाता है।
Flat Panel Display को दो भागो में बाँटा जाता है -
1. LED ( Light Emitting Diode ) या ( Emissive Display )
2. LCD ( Liquid Crystal Display ) या ( Non-Emissive Display )
1. LED ( Light Emitting Diode ) -
यह दिखने में बहुत पतला होता है और इसमें रंगो को और मॉनिटर के अपेक्षा काफी अच्छी तरह देख सकते है क्योकि इसमें pixels बहुत छोटे होते है इसलिये इसमें पिक्चर काफी साफ दिखायी देती है। यह वजन में काफी हल्की होती है। यह LCD की तुलना में काफी अच्छे होते है।
2. LCD ( Liquid Crystal Display ) -
यह Monitor, Digital टेक्नोलॉजी पर बने होते है यह भी काफी हल्के होते है और कम स्थान घेरते है साथ बिजली भी कम इस्तेमाल में लेते है। इनका इस्तेमाल ज्यादातर आज के Computer System में monitor के रूप में किया जाता है क्योकि यह हल्के होने के साथ -साथ काफी तेज़ भी होते है।
ज्यादातर Monitor एक समान कार्य करते है और यह दिखने में भी लगभग एक जैसे होते है एक अच्छे Monitor की quality उसके Resolution, Dot Pitch और Refresh Rate पर निर्भर करती है।
What is Resolution -
जो भी हम अपने monitor screen पर देखते है वो सब resolution से ही संभव होता है यह बहुत छोटे -छोटे Pixels को एक साथ जोड़ कर एक picture बनाता है जिन्हे हम देखते है।
What is Dot Pitch -
Monitor Screen पर उपस्थित 1 मिलीमीटर के स्थान पर स्थित कुल Pixels की संख्या को ही Dot Pitch कहते है।
What is Refresh Rate -
Refresh Rate को आप लोग कुछ इस तरह समझ सकते है कि जैसे हमारी Monitor स्क्रीन Data को 1 Sec. में कितनी बार Refresh कर सकती है, Screen जितनी ज्यादा बार Refresh कर सकने में सक्षम होगी मॉनिटर उतनी ही तेज़ काम करेगा।
दोस्तों उम्मींद करता हूँ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि Computer monitor kya hai , Monitor kya kaam karta hai और monitor ke kitne prakar hote hai
Tags:
मॉनिटर कितने प्रकार के होते हैं
शिक्षा
monitor ke prakar
monitor kitne prakar ke hote
monitor kya hai
types of monitor in hindi