कौन कौन देखता है आपकी Facebook प्रोफाइल? 5 आसान स्टेप्स में लगायें स्टॉकर का पता

Facebook सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है, जहां लोग अपना अधिकांश समय अपने ऑनलाइन दोस्तों और अन्य गतिविधियों से जुड़ने में बिताते है। 
यूजर की बढ़ती संख्या के साथ, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर एक आम बात हो गयी है इतना ही नहीं आपके लिए ये जानना काफी आसान है कि आपकी प्रोफाइल पर रिसेंटली किन-किन लोगो ने विजिट किया है। यानि आप अपनी प्रोफइल को स्टॉक करने वालो का पता लगा सकते है यदि आप यह जानने के इच्छुक है कि हाल ही में आपकी प्रोफाइल को किसने देखा है, तो कुछ हैक है जो आपको इसे जानने में मदद कर सकते है। 


 इन आसान से 5 स्टेप्स को फॉलो करे और जाने कि कौन-कौन आपकी facebook प्रोफाइल देखता है-

1. अपना फेसबुक अकाउंट खोले 

facebook.com पर जाके वेव पर अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करे (किसी भी ब्राउज़र का उपयोग करके) एक बार जब आप अपने फेसबुक पेज या टाइमलाइन पर हो तो राइट-

2. पेज सोर्स देखें 

अब, अपने फेसबुक सोर्स को देखने के लिए page व्यू पेज सोर्स 'ऑप्शन चूने' पेज सोर्स खुलने के बाद, 'CTRL+F' पर टैप करे ऐसा करते ही आपको सर्च बार नज़र आएगा जिसका उपयोग डेटा को सर्च करने के लिए किया जाता है। 

3. सर्च बॉक्स में 'BUDDY_ID' टाइप करे 

अब, सर्च बॉक्स में 'BUDDY_ID' टाइप करे और एंटर बटन दबाये ऐसा होने के बाद आपको एक पेज पर ले जाया जायेगा, जहां आपको 'BUDDY_ID' के बगल में कई फेसबुक प्रोफाइल ID उपलब्ध कराये जायेगे। 

4. स्क्रीन पर दिखेगा प्रोफाइल देखने वाले का नाम 

आपको ID में से किसी एक को कॉपी करना होगा, फिर एक नया टैब खोलकर FACEBOOK.COM/15-DIGIT आईडी की सर्च करनी होगी आपकी प्रोफाइल देखने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल आपके स्क्रीन पर खुद ब खुद दिखाई देगी। 

5. एक स्क्रीनशॉट लें 

यहाँ पर आप उस विशेष प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी ले सकते है जिसने आपकी प्रोफाइल देखी होगी। आप चाहे तो इसे फेसबुक पर शेयर कर अपने दोस्तों से भी ऐसा करने को कह सकते है। 

इन्हे भी पढ़े 





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने