हैलो दोस्तों, आज हम जानेंगे कि बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं (bsc me kitne subject hote hai), Bsc में आपको कौन कौन से विषय पढ़ने होते है और आप लोग किस-किस प्रकार के subjetsc के साथ Bsc कर सकते हो।
Bsc me kitne subject hote hai in hindi
आज-कल के छात्र जिस तरह मेडिकल और इंजिनीअर की तरफ प्रभावित हो रहे है उसी जगह कुछ छात्र Bsc की तरफ भी प्रभावित हो रहे है जिनका फोकस Government Jobs पर भी होता है और वे Bsc के साथ Government jobs की भी तैयारी करते है अगर आप भी Bsc करने की सोच रहे है तो बता दें Bsc के बाद आपको Private Jobs भी अच्छी मिल जाती है और Bsc के साथ-साथ आप Government Jobs की भी तैयारी कर सकते हो।
Bsc course एक General Under Graduation का कोर्स है अगर आप इंजीनियरिंग और मेडिकल की Side नहीं जाना चाहते और आपने अपनी 11th और 12th की पढाई विज्ञान से की है तो आपके लिए बीएससी करना बहुत लाभदायक रहेगी।
जो लोग 12th के बाद Bsc करना चाहते है उनके मन में एक सवाल हमेशा रहता होगा की Bsc me kitne subject hote hai? यह प्रश्न दिमाग में आना जरुरी भी है क्योकि हम जो करने वाले है उसके बारे में हमें पूरी जानकारी होनी भी चाहिए। और Bsc में एड्मिशन लेने से पहले हमे subjects के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो चलिये सबसे पहले जान लेते है की Bsc Course kya hai और बीएससी kaise kar सकते है उसके बाद बात करने Bsc में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है -
Bsc course kya hai in hindi
Bsc full form
Bsc - Bechelor of Science
Bsc एक Under Graduation Course है जिन छात्रों ने 11th और 12th की पढ़ाई विज्ञान से की है और वे चाहते है कि आगे की पढाई भी विज्ञान विषय से ही हो, तो वह Bsc कर सकते है Bsc Course एक रेगुलर Course है जो student प्रोफेशनल कोर्स को नहीं करना चाहते है पर science के फिल्ड में जाना चाहते है तो वे Bsc Course का सकते है। Bsc में आपको बहुत subjects का ऑप्शन मिल जाता है जिसमे आप अपने मनमुताबिक सब्जेक्ट के साथ Under Graduation की डिग्री हासिल कर सकते हो।
बीएससी कोर्स आपको विज्ञान विषय के अलग-अलग ब्रांच की पढ़ाई करने का मौका देती है अगर आपको कृषि विज्ञान में रूचि है तो आप कृषि विज्ञान के subject के साथ बीएससी कर सकते हो। और अगर आप टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर में रूचि रखते हो तो आप Computer science और information technology से बीएससी course कर सकते हो।
Bsc Course बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योकि आप इसके बाद किसी अच्छे पद के लिए नौकरी का आवेदन कर सकते हो। हर एक नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय की जाती है और हर एक नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता Under Graduation डिग्री है। अगर आप अपना करियर विज्ञानं और टेक्नोलॉजी के side बनाना चाहते हो तो आपको जरूर बीएससी कोर्स करना चाहिए।
Bsc course kaise kare in hindi
Bsc Course एक Under Graduation Course है हमारे भारत देश में लगभग हर कॉलेज में बीएससी कोर्स कराया जाता है और आसानी से दाखिला दिया जाता है।
1. Bsc कोर्स में दाखिला आपने अंक के आधार पर भी होता है इसीलिए आप अपनी 12th परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से करे, और अच्छे अंको से पास करें।
2. Bsc कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा विज्ञानं विषय से करनी होती है।
3. अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से Bsc कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी उसके बाद आप दाखिला ले सकते है।
इन्हें भी पढ़ें
Bsc me kon kon se subject hote hai in hindi
Bsc में आपको बहुत सारे subjects का ऑप्शन मिल जाता है जिनमे से आप किसी एक के साथ Bsc कर सकते है-
बीएससी (B.Sc) सब्जेक्ट के नाम?
- Bsc physics
- BSc Information Technology
- BSc in biology
- BSc in botany
- BSc horticulture
- BSc physical science
- BSC in nursing
- BSC industrial chemistry
अब मैं आपको बताऊंगा कि आप किन-किन विषय के साथ Bsc कर सकते हो-
Physics Chemistry Mathematics (PCM)
- Bsc physics
- Bsc mathematics
- BSC Computer Science BSC chemistry
- BSc Information Technology
- BSc electronic
- Bsc Nautical science
- BSc Instrumentation
- BSc polymer science
- BSc geology
- BSc physical science
- BSC industrial chemistry
Physics Chemistry Biology (PCB)
Bsc Biology के विषय-
- BSc in biology
- Bsc agriculture and Dairy science
- BSC in nursing
- BSc in physiotherapy BSc in occupational therapy
- BSc in botany
- BSc in medical lab Technology
- BSc in optometry
- BSc in nutrition and diet
- BSc and AH- veterinary science
- BSc in immunology
- BSc in Geology
- BSc in biotechnology BSc in biological science
- BSc in Zoology
- BS in anthropology BSc biomedical science
- BSC physical science BSC in Genetics
- BSc horticulture
- BSc environmental science
- BSC fisheries science BSC in food technology
- BSc in home science BSC in forensic science
Bsc General Courses
Bsc Mathematics - Bsc Mathematics Course में हमको Math विषय की आगे की पढाई करनी होती है, इसमें Math के अलावा आपके और कई जनरल विषय होते है। आपको इस कोर्स के अंतिम वर्ष में सिर्फ Math का एग्जाम देना होता है।
Bsc Biology - Bsc Biology Course में हमे जीव विज्ञान की आगे की पढाई कराई जाती है। इसमें हम जीव विज्ञान के सारे विषय के बारे में पढ़ते है इसमें भी जीव विज्ञान का विषय ओनर होता है।
Bsc Chemistry - Bsc Chemistry Course में हमे रसायन विज्ञान के बारे में पढ़ते है इसमें रसायन विज्ञान के organic chemistry, inorganic chemistry और physical chemistry विषय के बारे में पढ़ते है इसमें आपको केमिस्ट्री विषय ओनर करना होता है।
Bsc Botany - Bsc Botany Course में हमे जीव विज्ञान के एक ब्रांच के बारे में पढ़ाया जाता है इसमें हम पेड़-पौधे के बारे में पढ़ते है, इसमें Botany को ओनर पेपर रखना होता है।
Bsc Physics - Bsc Physics Course में हमको भौतिक विज्ञान के बारे में पढ़ने को मिलता है यह कोर्स भौतिक विज्ञान में आने वाले सारे टॉपिक के बारे में पढ़ाता है।
Bsc Zoology - Bsc Zoology Course में हमे जीव-विज्ञान के ब्रांच के बारे में पढ़ाया जाता है इसमें हम जीव-जन्तुओ के विज्ञान के बारे में पढ़ते है जीव-जन्तुओं के सारे विषयो के बारे में इसमें पढ़ाया जाता है।
Note - इस पोस्ट में मैंने आपको बताया - Bsc me kitne subject hote hai , Bsc kya hai , Bsc kaise kar sakte hai और Bsc me kon kon se subject hote hai. उम्मींद करता हु यह पोस्ट आपके लिए जरूर लाभदायक रहा होगा।
Tags:
शिक्षा
bsc ka full form in hindi
bsc me kitne subject hote hai in hindi
bsc me kon kon se subject hote hai