हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Instagram par gift message kaise kare दोस्तों कही बार आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि आप किसी से Chat करते है और सामने से एक Gift जैसा Message आता है जब आप उस पर Click करते है तो वह खुलकर आपको जो Text उधर से भेजा गया हो वह दिखता है।
तो दोस्तों ऐसे messages को Gift Message कहते है और आज मैं आपको बताऊंगा Instagram par gift message kaise kare
Instagram par gift massege kaise bhejte hain :-
सबसे पहले आपको अपना Instagram खोल लेना है फिर उसके बाद Message ऑप्शन में चले जाना है अब आपको वह inbox खोल लेना है जिसे आप Gift Message send करना चाहते है अब आपको जो Message भेजना है वो Type कर लेना है
Type करने के बाद आपको Search जैसा left side ऑप्शन दिखेगा उस पर click कर देना है उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface आयेगा
यहाँ पर आपको एक गिफ्ट box जैसा कुछ दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आप देख सकेंगे कि आपका gift message जा चुका है अगर आप जा चुके message पर क्लिक करते है तो आपका text जो अपने लिखा था वो उस box के अंदर दिखायी देगा।
तो इस तरह आपका instagram पर gift message जा चूका है आप जितना चाहे उतना text इसमें type कर सकते है।
इसके साथ ही अगर आप कुछ और नये तरह के messages भेजना चाहते है तो अपने देखा ही होगा कि gift message के left side 3 और तरह के मैसेज टाइप शो हो रहे थे
इन तीनो messages को भी आप भेज कर देख सकते है इनमे भी काफी अच्छा एनिमेशन जैसा देखने को मिलता है जैसे कि Heart Message को भेज कर उस पर क्लिक करेंगे तो कुछ ऐसा दिखाई देगा
आप देख सकेंगे Hearts को ऊपर की ओर उड़ते हुये इसी तरह अगर आप इसके नीचे वाले पर क्लिक करेंगे तो कुछ ऐसा दिखायी देगा
तो दोस्तों उम्मींद करता हूँ आपको इस पोस्ट Instagram par gift message kaise kare से बहुत मदद मिली होगी और समझ आ गया होगा कि Instagram par gift message kaise bhejte hai
Tags:
gift msg kaise kare
ig pr gift msg kese kare
insta par gift msg kaise kare
instagram me gift message kaise kare
instagram par gift message kaise send kare
instagram pe gift message kaise kare