Keyboard में अपना Photo कैसे लगायें ?
![Keyboard me apna photo kaise lagaye Keyboard-me-apna-photo-kaise-lagaye](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgmTuTHzgi0bDPS-byjysDsWlgEpPBA7U-foHhNIQepW7ktnl3inWLe32CLqsfPfNilTbJ4rKXO9-RYpGSlQEKyzM49um0sxpfgUhwNfdEG2FEdO39syPpfcTksZ_JAIT_DjvG4EYgtfizFCfo8_XOXmEmTdYsn9xMfE50uAIJJnG1an-daBSIi8A=w400-h300)
Keyboard me apna photo kaise lagaye
हैलो दोस्तों आज हम जानेंगे Keyboard me apna photo kaise lagaye आज कल smartphone काफी स्मार्ट हो गये है इनमे आये दिन नये-नये फ़ीचर आते रहते है जैसे की बोल कर ही किसी मैसेज को type कर सकते है और अपने कई लोगो के फ़ोन में देखा होगा की वो अपने keyboard में फोटो लगाये हुये होते है तब आपके मन में एक बार जरूर आता होगा की यह कीबोर्ड में फोटो कैसे लगायी होगी, क्या मैं भी अपने keyboard में photo लगा सकता हूँ ?
तो दोस्तों इन्ही सब सवालों का जबाब आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से दूंगा तो चलिए जानते है Keyboard par apna photo kaise lagaye
Mobile keyboard में अपना photo या wallpaper कैसे लगाए(How to set photo on keyboard)-
दोस्तों यहाँ मैं जिन -जिन स्टेप्स को बताउगा उनको आप फॉलो करें-
सबसे पहले आपको अपना मोबाइल on करके उसकी settings में चले जाना है वहाँ settings में आपको Additional Settings का एक ऑप्शन दिखेगा जैसा कि आप निचे photo में देख सकते है आपको उस पर click कर देना है
Keyboard me apna photo kaise lagaye |
क्लिक करने के बाद एक नया पेज आपके सामने आयेगा आपको उस पेज में Manage Keyboards ऑप्शन को ढूँढ़ना है और उस पर क्लिक कर देना है
क्लिक करने के बाद आप फिर से एक नए पेज पर चले जायेगे जिसमे आपको settings का ऑप्शन मिलेगा लेकिन याद रहे वहाँ सेटिंग्स के 2 ऑप्शन होंगे आपको Gboard वाली settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि आप निचे photo में देख सकते है
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज open होगा वहाँ आपको Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
क्लिक करने के बाद आपके सामने Theme change करने का पेज आएगा जिसकी मदद से आप keyboard पर photo लगा सकोगे इस पेज पर आपको ऊपर ही एक प्लस (+) का चिन्ह दिखेगा जैसे कि आप निचे photo में देख सकते है आपको उस पर क्लिक कर देना है
जैसे ही आप इस प्लस(+) पर क्लिक करेंगे आप अपने phone की Gallery में चले जायेगे वहाँ आपको वो photo सेलेक्ट कर लेनी है जिसको आप अपने keyboard पर लगाना चाहते है photo सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने photo को Drag करने का ऑप्शन आयेगा
drag करके आप फोटो का वो पार्ट सेलेक्ट करेंगे जो keyboard में photo के रूप में दिखाई देगा drag करने के बाद आपको निचे Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा पेज open होगा जैसा कि आप ऊपर photo में देख सकते है अगर आपको keys को highlight करना है तो आप key borders को on कर लेना है और फिर आपको निचे Apply वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आप देख सकेंगे कि आपके keyboard में photo set हो चुकी होगी अगर अभी -भी photo आपके keyboard में show नहीं हो रही तो आप अपने keyboard को Gboard पर set कर लें जिसके बाद आपको keyboard में photo show हो जाएगी।
Keyboard me apna photo kaise lagaye |
जैसा कि आप लोग देख सकते है Keyboard में photo लग चुकी है अगर अभी भी आपके keyboard में photo show नहीं हो रही है तो आप अपने keyboard को Gboard पर सेट कर लें।
Gboard कैसे set करें -
Gboard को आप 2 तरीको से set कर सकते है
- जो आपका keyboard है उसमे space बटन को थोड़ी देर दबा के रखने पर आपके सामने ऑप्शन आ जायेगा Gboard सेट करने का आप वहाँ से भी कर सकते है।
- Mobile के settings में Additional Settings में जा कर भी आप Gboard को सेट कर सकते है।
तो दोस्तों इस पोस्ट- Keyboard me apna photo kaise lagaye से हमने जाना कि keyboard par apna photo kaise lagaye उम्मींद करता हूँ अब आप जान गए होंगे कि keyboard पर कोई wallpaper या अपनी photo कैसे लगाएं। अगर अभी भी आपको कोई समस्या आ रही तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है।
इन्हें भी पढ़ें -
Tags:
विज्ञान और
तकनीक
how to set photo on keyboard
keyboard par apna photo kese lagaye
keyboard par wallpaper kaise lagaye
mobile Keyboard me apna photo kaise lagaye