जानें Facebook ko private कैसे करे | Fb account private कैसे करे

Facebook private kaise kare-

facebook-account-private-kaise-kare
Facebook private kaise kare

हैलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे facebook account ko private kaise kare अक्सर हमें सुनने को मिलता है कि किसी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है या कोई किसी की फोटोज को डाउनलोड करके कोई नई आईडी बना लेता है और हम कुछ नहीं कर पाते, तो इन्ही सब चीज़ो से बचने के लिए आज हम जानेगे कि facebook private kaise kare सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स की मदद से -

सबसे पहले आपको facebook account को लॉगइन कर लेना है और facebook account private करने के लिए आपको Settings के ऑप्शन में चले जाना है। 

facebook-account-private-kaise-kare
Facebook private kaise kare

Settings ऑप्शन में जाने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसका नाम होगा Profile locking इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करके चले जाना है। 


facebook-account-private-kaise-kare
Facebook private kaise kare


Profile locking पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे नीचे की तरफ Lock your profile का ऑप्शन होगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है

facebook-account-private-kaise-kare
Facebook private kaise kare

जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपकी Profile Lock हो जाएगी इसके बाद आपको settings के ऑप्शन से बाहर आ जाना है और अपनी profile को खोल कर चेक कर लेना है आपकी facebook profile lock हो चुकी होगी। 

facebook-account-private-kaise-kare
Facebook private kaise kare


तो जैसा आप देख सकते है कि हमारी facebook profile lock हो चुकी है। इस profile locking से हमे क्या-क्या फायदे होंगे चलिए जानते है -

1. इस तरह facebook private करने से आपकी profile सिर्फ और सिर्फ आपके friendlist में मौजूद लोग ही देख सकेंगे। 

2. जो लोग आपके friendlist में नहीं होंगे वो आपकी profile पर क्लिक करके size बढ़ा कर नहीं देख सकते। 

3. इस तरह facebook private करने से आपको जो सबसे बड़ा फायदा होगा वो यह है कि आपकी friendlist में मौजूद लोगो के अलावा कोई भी आपकी प्रोफाइल न ही खोल सकेगा बल्कि स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकेगा जिससे सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई भी आपकी profile pic चोरी करके fake account नहीं बना पायेगा। 

तो दोस्तों आज हम ने इस पोस्ट के माध्यम से facebook private kaise kare सीखा उम्मींद करता हूँ आपको इस पोस्ट facebook account private kese kare से बहुत मदद मिली होगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने