10th ke baad job 2021 | 10वी पास नौकरी | 10th Pass Govt Jobs 2021 जानिये हिन्दी में

10th pass ke liye job या 10th ke baad job 2021 में, दोस्तों हर किसी का सपना होता है कि वह जितनी जल्दी हो सके Goverment Job पा सके और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके। इसलिए आज में आपको बताऊंगा 10 ke baad government job जिसकी तैयारी कर के आप उनमे अपना करियर बना सकते हो।

10th-ke-baad-government-jobs

क्या हमारे देश में 10th pass ke liye sarkari job उपलब्ध होती है ? इस तरह के कई सवाल कई छात्रों के मन में होते है। इसलिए आज में आपको बताऊंगा कि 10th pass ke liye government job उपलब्ध होती है और वो jobs कौन-कौन सी होती है चलिए जानते है -


10th pass Government Jobs - 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी 

हम यहाँ बात करेंगे उन जॉब्स के बारे में जो सरकार की तरफ से निकली जाती है यह जॉब्स खासकर उन लोगो के लिए होती है जो मेट्रिक पास होते है तो चलिए इनके बारे में जानते है -


10th pass job in Indian Army

हमारे देश में Indian Army की भर्ती 8वीं से लेकर 12वीं पास उम्मींदवारों के लिए होती है इस प्रकार छात्र भर्ती में हिस्सा लेकर एक सोल्जर बन पाते है और सोल्जर के रूप में काम करने का अवसर दिया जाता है। 

1. Soldier General Duty

class 10th / metric pass with 45% marks होना चाहिए। साथ ही साथ हर विषय में ३३% होने चाहिये। और जिन्होंने ऐसे बोर्ड से परीक्षा दी है जहाँ Grade System चलता है तो उनमे कम से कम D Grade होना ही चाहिए। और हर विषय में C2 Grade होनी चाहिये।

2. Soldier Tradesman (All Arms) 10th pass   

इस पद पर काम करने के लिए ज्यादा क्राइटेरिया नहीं है लेकिन हर विषय में कम से कम 35% होने ही चाहिये। 

3. Soldier Tradesman (All Arms) 8th pass  

इसमें वही लोग अप्लाई कर सकते है जो 8वीं पास हो और जिनकी उम्र 17 से 23 साल हो। और हर विषय में 33% होने चाहिये। 

8वीं पास उम्मींदवारो के लिए इसमें (for Syce, House Keeper & Mess Keeper) काम होता है। 


Railway Recruitment Board (RRB)

Railway Recruitment Board (RRB) हर काफी अच्छी मात्रा में भर्ती निकलता है, और यह भर्ती पुरे भारत के लिए होती है, जिससे उम्मीदवार भर्ती में हिस्सा ले सकते है।

पूरे भारतदेश में बहुत सारी रिक्त स्थान होते है,जिन्हे भरने के लिए Railway Recruitment Board (RRB) काम करती है और भर्तिया निकालती है। 


Indian Navy 

हर साल पुरे भारत में बहुत सारी Indian Navy की भर्ती निकलती है, इस साल भी Indian Navy Bharti 2021 हुई थी जिनमे कई छात्रों ने अप्लाई किया था और परीक्षा पास करके Indian Navy में जॉब करने का अवसर प्रधान किया है। 

Indian Navy के अंदर मिलने वाले पदों में मुख्य रूप से फायर इंजन ड्राइवर, सफाई वाला इत्यादि की नौकरी दी जाती है। 


10th Pass Bank Jobs 

जिन लोगो ने मैट्रिक पास कर ली है उनके लिए बैंक में अनेक प्रकार के जॉब्स उपलब्ध कराती है बैंक के अंतर्गत कितनी योग्यता रखने वाले कर्मचारियों को Lower Division Clerk के रूप में भर्ती किया जाता है। 

अगर आपको लगता है कि आपकी शिक्षा अच्छी है तो फिर आज आप समझ गए होंगे कि आपको भी बैंक में जॉब मिल सकती है।


इन्हें भी पढ़े 


10th Pass Private Jobs - 10th पास के लिए प्राइवेट नौकरियाँ   

दोस्तों आज कल सरकारी नौकरी को पाना इतना कठिन हो गया है, और साथ ही साथ कम्पटीशन भी बढ़ता जा रहा है। और साथ ही जिसे सरकारी नौकरी मिल जाती है वो खुद को राजा से कम नहीं समझता। 

बेरोजगारी की समस्या होने की बजह से लोगो में सरकारी नौकरी से तो उम्मींद हट गयी है लेकिन जो 10वीं पास है बह किसी भी प्रकार से नौकरी की उम्मींद रख सकते है। 

1. कॉल सेंटर 

जो विद्यार्थी मेट्रिक पास है उनके लिए कॉल सेंटर बहुत अच्छा ऑप्शन है, की वह पार्ट टाइम जॉब करके अपनी पढ़ाई और साथ में कमाई दोनों कर सकते है। 

कॉल सेंटर को कई लोग पार्ट टाइम के रूप में शुरू करते है लेकिन अच्छी सैलेरी मिलने और इसमें सफलता मिलने के कारण इसे करियर भी बना लेते है। हर नेटवर्क का एक कॉल सेंटर होता है जिसके जरिए कम्पनी अपने ग्राहकों की मदद करते है और उनकी समस्याओ का समाधान करते है। 

आपके भविष्य के लिए कॉल सेंटर की जॉब काफी मददगार साबित होगी क्युकी इसके साथ आप अपनी पढाई भी कर सकोगे। 

2. डाटा एंट्री बैंक ऑफिस जॉब 

कुछ प्राइवेट कम्पनियाँ होती है जो अपने डाटा को भरने के लिए लोगो को हायर करती है, इससे वह अपनी जरुरत के हिसाब से डाटा एंट्री करने के लिए लोगो को काम देती है और फिर काम के अनुसार पैसे देते है। 

अगर आप मैट्रिक पास हो तो आपके लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ भी आप अपनी पढाई और कमाई कर सकते हो। 

दोस्तों ये 2 Private Job है जिन्हे कर के आप अपनी पढाई और कमाई दोनों कर सकते हो।


तो,दोस्तों यह थी कुछ जॉब्स जिन्हे फोकस कर के आप 10 ke baad job पा सकते हो। और अगर 10 ke bad sarkari job नहीं मिलती है तो, 12th के बाद भी इन सब जॉब्स में अप्लाई कर सकते हो। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने