12th class ke baad kya kare हिन्दी में जानें पूरी जानकारी

हम सब जानते ही है कि 10th तक हमे विषय चुनने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन 10th के बाद हमें विषय चुनने का मौका मिल जाता है और हम अपने मनपसंदीदा विषय चुनते है। लेकिन काफी छात्र-छात्राओं को यह तय करने में बहुत परेशानी होती है कि 12th ke baad kya kare या 12th ke baad konsa course karna chahiye क्युकी हर छात्र चाहता है कि वह अपने करियर में अच्छा नाम कमाए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। 
12th पास करने के बाद कई छात्र अपनी करियर को सही दिशा देना चाहते है लेकिन उन्हें सही से पता नहीं होता है कि 12 ke bad kya kare इसलिए आज हम आपको बतायेगे कि अलग-अलग विषय को लेके आप अलग-अलग फ़ील्ड में जा सकते है। 
हम आपको सभी विषय की जानकारी देंगे कि 12th science ke baad kya kare?, 12th commerce ke baad kya kare? और 12th arts ke baad kya kare? जिससे आपको सही दिशा मिल सके। चलिए आपको बताते है कि 12th ke baad kya kare in hindi

12-class-ke-baad-kya-kare

12th Science Ke Baad Kya Kare In Hindi

अगर आपने 12th science से की है तो आप किसी भी फील्ड में जा सकते हो और अपना करियर बना सकते हो। 12th science में 3 तरह के ग्रुप होते है -

  • Physics, Chemistry, Math (PCM)
  • Physics, Chemistry, Biology (PCB)
  • General Group Physics, Chemistry, Math, Biology (PCMB)
General Group वाले स्टूडेंट दोनों फील्ड में जा सकते है मेडिकल फील्ड और इंजीनयर फील्ड। 


12th Math Ke Baad Kya Kare In Hindi 

जिन छात्रों को Math में रुचि होती है ऐसे छात्र 12th के बाद इन विषय में अपने आगे की पढाई क्र सकते है। 

B.Tech 

बहुत सारे छात्रों की इच्छा होती है कि वह इंजीनियर बने क्युकी इंजिनिअरींग में काफी अच्छा सैलेरी पैकेज होता है। अगर आपका भी इंजीनियर बनने का सपना है तो आपको B.Tech या B.E. करना होगा। B.Tech या B.E. करने के लिए आपके पास 12th (PCM) से पास होनी चाहिए। 

BCA 

BCA (Bachelor Of Computer) भी एक ऐसा कोर्स होता है जिसे 12th (PCM) पास वाला विधार्थी 3 साल में पूरा कर सकता है। इस कोर्स में वही स्टूडेंट जाते है जिनकी रूचि Computer Programming में होती है। 

12th Bio Ke Baad Kya kare In Hindi

12th Bio के बाद आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते है -

MBBS
B Pharmacy
BMS
BHMS
BUMS
BDS
BSc nursing
B Pharma
D Pharma
BSc radiography  
Bsc agriculture
BSc biotechnology
BSc microbiology
BSc botany zoology chemistry
Bachelor of veterinary science and animal husbandry
Bachelor of neuropathy and yogic Science bnys
Bachelor of physiotherapy
BSc Dairy Technology
BSc home science
general nursing
paramedical course
Bachelor of law LLB
education teaching
Fashion Technology
Hotel Management
designing course
media journalism course
CS program
c a program


12th Commerce Ke Baad Kya Kare In Hindi
12th Commerce पास छात्र अपना करियर - Business, Finance, Accounting आदि में बना सकते है। 
C.A. (Chartered Accountant)
12th Commerce पास छात्र के लिए सबसे अच्छा कोर्स है C.A. का कोर्स। हमारे भारत देश में C.A. के बाद जॉब्स की बहुत डिमांड होती है। CA का कोर्स लगभग 4.5 साल में पूरा हो जाता है। CA का काम फाइनेंशियल एड-वाईस देना, बिज़नेस एकाउंटिंग करना आदि होता है। 
BBA (Bachelor Of Business Administration)
अगर आपका सपना है एक बिज़नेस करने का। तो आप BBA कर सकते है। और यदि आप MBA करना चाहते है तो उसके लिए BBA करना फायदेमंद रहेगा। BBA करने में 3 साल का समय लगता है। 
B.Com (Bachelor Of Commerce)
B.Com भी एक Bachelor डिग्री है जिसे पूरा करने में 3 साल का समय लगता है अगर आप बिज़नेस के रास्ते जाना चाहते है तो बी.कॉम कर सकते है। बी. कॉम के बाद BBA भी किया जा सकता है। इसके बाद बहुत सारे कोर्स है जिन्हे 12TH कॉमर्स के बाद कर सकते है -
  • B.Com Account And Finance
  • B.Com Banking And Insurance
  • Cost And Work Accountant
  • B.Com Financial Markets
  • CS (Company Secretary)
12th Arts Ke Baad Kya Kare In Hindi

तो चलिए दोस्तों आपको बताते है कि 12th Arts के बाद क्या-क्या कर सकते है -

BA (Bachelor Of Arts)

12th Arts के बाद छात्रों के लिए सबसे अच्छा कोर्स है BA, इसके साथ साथ आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते है। यह 3 साल का कोर्स होता है। और आपके प्रतियोगी परीक्षा में लगभग वही विषय आते है जो BA में रहते है। तो दोस्तों अगर अगर आपकी रूचि सरकारी नौकरी में है तो आपको BA के साथ प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। 

इसके अलावा आप कई सारे कोर्स कर सकते है जैसे कि -

  • Fashion Designing
  • Hotel Management Course
  • Journalism (पत्रकारिता)
  • Event Management
  • Bsw (Bachelor Of Social Works)
  • Graphic Designer      

12th Ke Baad Konsa course kare की जानकारी अपने दोस्तों को भी बताये ताकि उन्हें भी 12th Ke Baad Kya Kar Sakte Hain और किन-किन विषयों में अपना करियर बना सकते है के बारे में जानकारी प्राप्त हो। पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like और शेयर जरूर करे, धन्यवाद!


 

1 टिप्पणियाँ

  1. Nice Blog.. Thanks for sharing your knowledge with us. If you are interested in mobile repairing. You can do a full course and Training in a short time period and grow your skill. you can visit Multitech Institute .

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने